भारत सरकार ने किया 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान।
आज दिनांक 26 मार्च 2020 को भारत सरकार ने हम भारतवासियों एवं भारत के गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ी और अच्छी राहत पैकेज देने का ऐलान किया गया है। देश के हर गरीब को ध्यान में रखकर भारत सरकार द्वारा यह राहत पैकेज का ऐलान किया गया है हमें आज गर्व महसूस होता है कि हम भारत का नागरिक है।
तो आईये जानते है क्या क्या घोषणा की है भारत सरकार ने।
1 देश के सारे जन धन योजना के अंतर्गत खुले अकाउंट में तीन महीनों तक भारत सरकार के द्वारा 500 रुपया हर महीने दिया जाएगा।
2 देश के हर किसान को प्रधानमंत्री किसान समान निधि के अन्तर्गत 2000 रुपए
की किस्त तत्काल में ही दिया जाएगा।
3 देश के हर 15000 रुपए से कम कमाने बाले मजदूर को ईपीएफ अकाउंट में
अगले तीन महीनों की किस्त दिया जाएगा।
4 देश के हर गरीब परिवार जिनके पास रासान कार्ड है उनको 5 केजी चावल 5
केजी गेहूं और एक केजी दाल मुफ्त में दिया जायेगा।
5 देश के हर गरीब को उज्बला योजना के अन्तर्गत 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिया
जायेगा।
6 इन्द्र गांधी पेंशन योजना के तहत देश के बुजुर्ग, विधवा, बिकलांक लोगो को 1000 रुपया दिया जाएगा।
भारत सरकार ने कोरॉना के कारण हो रहा परेशानियों को देखते हुए इस राहत पैकेज का ऐलान किया है
6 इन्द्र गांधी पेंशन योजना के तहत देश के बुजुर्ग, विधवा, बिकलांक लोगो को 1000 रुपया दिया जाएगा।
भारत सरकार ने कोरॉना के कारण हो रहा परेशानियों को देखते हुए इस राहत पैकेज का ऐलान किया है
0 comments:
Post a Comment